झांसेबाजों के हौसले इस कदर हैं बुलंद : ठगों ने डीपी में कलेक्टर की फोटो लगाकर फर्जी नंबर से मैसेज कर अधिकारियों से मांगे पैसे...

बलरामपुर। फोन पर फर्जी कॉल या फिर मैसेज कर लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उनसे पैसे आनलाइन गायब करने के कई मामले आपने सुने ही होंगे, लेकिन अबकी बार झांसेबाजों ने लंबा हाथ मारने की सोची। दरअसल ये मामला है कलेक्टर के नाम पर फर्जी मैसेज कर पैसों की मांग का... जी हां... मामला है बलरामपुर का... जहां सोशल मीडिया वाट्सएप के माध्यम से ठगों के द्वारा बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के. के नाम पर पैसा मांगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद कलेक्टर ने कथित तौर पर पैसा मांगने वाले शातिर ठग के विरुद्ध बलरामपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रकार के किसी भी झांसे में लोगों के नहीं आने की अपील भी की है।
डीपी में कलेक्टर की फोटो लगाकर मांगे पैसे
दरअसल, आज सुबह से ही कलेक्टर विजय दयाराम के. के कांटेक्ट लिस्ट में शामिल कुछ अधिकारियों को एक नए नम्बर 8076782840 से जिसमें कलेक्टर की डीपी लगी हुई थी, वाट्सएप के जरिये पैसे मांगने की बात सामने आई। जिसके बाद यह मामला कलेक्टर तक पहुँचा। तब कलेक्टर विजय दयाराम के. ने खुद सोशल मीडिया वाट्सएप के कई ग्रुपों में इस प्रकार की ठगी की मंशा का खुलासा करते हुए पोस्ट किया था, कि जिस नम्बर से कलेक्टर के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं, वह नम्बर उनका नहीं है, और ना ही उन्होंने किसी से पैसे की डिमांड की है।
कलेक्टर की अपील... न आएं झांसे में..
कलेक्टर ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों समेत आम नागरिकों से भी यह अपील की है, कि वे इस प्रकार के किसी भी झांसे में ना आएं। वहीं कलेक्टर ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। शिकायत के बाद सायबर एक्पर्ट की टीम कलेक्टर के नाम से मैसेज करने वाले ठग की तलाश में जुट गई है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS