रेत माफियाओं के हौसले बुलंद : दिनदहाड़े कर रहे अवैध उत्खनन, अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही

रविकांत सिंह राजपूत/मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के हरचोका इलाके में फिर से रेत का अवैध उत्खनन शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह से यहां की मवई नदी से दिनदहाड़े रेत निकाली जा रही है, लेकिन जिम्मेदारों को यह सब नजर नहीं आ रहा है। एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर नदी में मशीनों के जरिए रेत निकाली जा रही है और हाईवा के माध्यम से उत्तरप्रदेश भेजी जा रही है। लेकिन जिम्मेदार खनिज विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। देखिए वीडियो-
इलाके को राम वन गमन पथ के रूप में विकसित कर रही सरकार
वहीं भरतपुर विकासखण्ड के हरचोका इलाके को सरकार राम वन गमन पथ के रूप में विकसित कर रही है। बावजूद इसके संरक्षित क्षेत्र से बड़ी मात्रा में नदी का सीना छलनी कर रेत का उत्खनन हो रहा है। ऐसा नहीं है कि इसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठी। भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी के नेता ग्रामीणों के साथ मिलकर कई बार प्रदर्शन किए और रोक लगाने की मांग की। कांग्रेस सरकार के समय ही यहां उत्खनन हो रहा है, ऐसा भी नहीं है। बीजेपी की सरकार के समय भी यहां रेत का उत्खनन होता रहा, तब वर्तमान विधायक गुलाब कमरो ने विरोध किया था। हालांकि इलाके के विधायक गुलाब कमरो ने टेंडर के बाद रेत निकाले जाने की बात कही है और प्रशासन को नियम विरुद्ध हो रहे उत्खनन पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं कलेक्टर पीएस ध्रुव ने एसडीएम और खनिज विभाग को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के लिए कहा है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS