खड़े ट्रक को फूंक दिया : 2 महीना पहले ही खरीदा था वाहन, नक्सलियों ने ट्रक चालकों को दी गई चेतावनी के बाद कर दिखाया एक्शन

खड़े ट्रक को फूंक दिया : 2 महीना पहले ही खरीदा था वाहन, नक्सलियों ने ट्रक चालकों को दी गई चेतावनी के बाद कर दिखाया एक्शन
X
छोटेडोंगर खदान के ट्रक चालक को मुंडपाल में रोककर नक्सलियों ने अंतिम अल्टीमेटम दिया था। दुबारा लोह अयस्क की ढूलाई करने पर मौत की सजा देने की बात कही थी। पढ़िए पूरी खबर ...

इमरान खान - नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादियों ने बीती रात को जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर नारायणपुर-ओरछा मार्ग के बड़गाव के पास खड़ी एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया हैं। इससे पुरे इलाके में हड़कंप मचा गया। अमदई खदान से लौह अयस्क लेकर रायपुर जा रही वाहन बड़गाव के पास खराब हो गई थी। जिसे नक्सलियों ने जला दिया हैं। इसके बाद इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर और जलती वाहन को बुझाया गया। आग बुझाने तक ट्रक का आधा हिस्सा जल गया था।

खराब ट्रक को नक्सलियों ने जलाया

दरसअल , सुबह फिर वाहन के पिछले हिस्से के एक साइड में टायर में आग फिर जलने लगा जिसे बुझा कर पुलिस ने ट्रक को पूरी तरह जलने से बचा लिया हैं। घटना की पुष्टि करते हुए नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि नक्सलियों ने खड़ी ट्रक को आग के हवाले किया गया। लेकिन पुलिस की तत्परता से वाहन जलने से बच गई है।

2 महीना पहले ही खरीदा था वाहन

पुलिस ने बताया कि, नक्सलियों के आगजनी की सूचना मिलने के बाद छोटेडोंगर थाना से पुलिस बल को लेकर वह घटना स्थल पहुंचे और जलती हुई ट्रक में पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वाहन रायगढ़ निवासी फैजल खान की थी 2 महीना पहले ही इन्होंने वाहन खरीदा था।

नक्सलियों ने ट्रक चालक को रोककर दिया था अंतिम अल्टीमेटम

इस घटना के एक दिन पहले रविवार की शाम छोटेडोंगर खदान के ट्रक चालक को मुंडपाल में रोककर नक्सलियों ने अंतिम अल्टीमेटम दिया था। दुबारा लोह अयस्क की ढूलाई करने पर मौत की सजा देने की बात कही थी। बयानार एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पर्चा लगाकर फरमान जारी किया गया हैं। नक्सली फरमान के बाद ट्रक चालकों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है।

आग लगाने से खदान में ट्रकों के पहिए थम गए

बता दें कि ,आगजनी की घटना होने के बाद मंगलवार को खदान का कामकाज प्रभावित हो गया है। छोटेडोंगर खदान में ट्रकों के पहिए थम गए है। छोटेडोंगर के स्थानीय लोगों के साथ नारायणपुर परिवहन संघ की दर्जनों ट्रक खड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम से ही आगजनी की बात कही जा रही थी। झाराघाटी में नक्सलियों ने तीन वाहनों को जलाने की बात चल रही थी। जिसे लेकर नारायणपुर से लेकर राजधानी तक बवाल मचा रहा।

Tags

Next Story