अफसरों की सख्ती का भी असर नहीं : स्कूल परिसर के पास नशे में धुत्त मिला शिक्षक, कुछ दिन पहले ही भरा था ड्यूटी टाइम पर शराब ना पीने का शपथ पत्र, देखिए वीडियो...

जितेंद्र सोनी/जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है। इसमें शिक्षक स्कूल परिसर के पास ही शराब के नशे में धुत्त दिख रहा है। इस मामले में खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही डीईओ ने जिले के शिक्षकों से ड्यूटी टाइम पर शराब ना पीने का शपथ पत्र भरवाया है। इसके बावजूद शराबी शिक्षकों में इसका कोई असर नहीं हुआ। मामला बालक पूर्व माध्यमिक शाला पत्थलगांव का है।
दरअसल, जिले के पत्थलगांव में स्थित शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक गुलशन पैकरा गुरुवार को स्कूल के पास ही शराब के नशे में धुत्त मिला। इस पर जब गुलशन पैकरा से पूछा गया कि ड्यूटी टाइम पर शराब पीकर क्यों आए हो तो इस पर उसने कुछ नहीं कहा। अब शिक्षक का नशे में धुत्त वाला वीडियो वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो-
बीईओ कार्यालय के पास ही स्थित है स्कूल
उल्लेखनीय है कि, यह स्कूल पत्थलगांव बीईओ कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं कुछ दिन पूर्व ही डीईओ ने जिले के शिक्षकों से ड्यूटी टाइम पर शराब ना पीने का शपथ पत्र भरवाया है। डीईओ की सख्ती इसके बावजूद शराबी शिक्षकों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS