पानी से भरे चलते टैंकर का क्लैंप टूटा : वाइट हाउस के सामने सड़क खाली न होती तो ना जाने क्या हो जाता

पानी से भरे चलते टैंकर का क्लैंप टूटा : वाइट हाउस के सामने सड़क खाली न होती तो ना जाने क्या हो जाता
X
टैंकर में जोन से पानी भर कर वार्ड में ले जाया जा रहा था। इस दौरान रायपुर नगर निगम के सामने से गुजरते हुए ट्रैक्टर में फंसे पानी से भरे टैंक का क्लैंप टूट गया... पढ़िए फिर क्या हुआ...

रायपुर। राजधानी रायपुर में गर्मी आते ही टैंकों में पानी भर कर वार्डों में आपूर्ति किया जा रहा है। शुक्रवार को ​भी टैंकर में जोन से पानी भर कर वार्ड में ले जाया जा रहा था। इस दौरान रायपुर नगर निगम के सामने से गुजरते हुए ट्रैक्टर में फंसे पानी से भरे टैंक का क्लैंप टूट गया। गनिमत रही कि हादसे के दौरान निगम के सामने की सड़क खाली थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। टूटे हुए टैंक के क्लैंप को ठीक करवाने के लिए निगम की जेसीबी से टैंक के अगले हिस्से को बांध कर उठाया गया और टैंक में भरा सैकडों लीटर पानी निगम मुख्यालय के सामने ही सड़क पर गिरा दिया गया। बताया जा रहा है कि खाली सड़क होने की वजह से कोई घटना नहीं हुई, लेकिन यदि यही घटना किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story