फ्लाईओवर से कूदकर जान देने वाली थी किशोरी, वजह- पापा की डांट और परिवार की पाबंदी

फ्लाईओवर से कूदकर जान देने वाली थी किशोरी, वजह- पापा की डांट और परिवार की पाबंदी
X
एक नाबालिग किशोरी इतनी नादान है कि पापा की डांट और परिवार की रोक-टोक के कारण वह जान देने पर उतारू हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

पेंड्रा। गौरेला के फ्लाईओवर से फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या करने जा रही एक नाबालिग किशोरी को राहगीरों ने बचा लिया है। पापा की डांट और मोबाइल न दिलाने से दुखी होकर यह किशोरी आत्महत्या करने जा रही थी।

जानकारी मिली है कि किशोरी का संबंध किसी युवक से है। मोबाइल पर उससे बातचीत करना घर वालों को पसंद नहीं है। उन्होंने उस युवक से संबंध रखने या मोबाइल पर बातचीत करने पर आपत्ति जताई है। इसीलिए उससे मोबाइल भी ले लिया गया है। किशारी इसी बात से नाराज है, जिसके कारण आज वह फ्लाईओवर से कूदकर अपनी जान देना चाहती थी। लेकिन, भले लोगों ने उसे न केवल बचाया, बल्कि समझाया भी कि वह घर वालों की बात मान ले और आत्महत्या न करे।

Tags

Next Story