नहीं थम रहा दंतैल हाथी का आतंक : बालोद में मचा रहा उत्पात, मवेशियों पर किया हमला

नहीं थम रहा दंतैल हाथी का आतंक : बालोद में मचा रहा उत्पात, मवेशियों पर किया हमला
X
बालोद जिले में दंतैल हाथी का आतंक लगातार जारी है। गुरुर ब्लाक के मुजालगोंदी गांव से लगे गढ़िया तालाब में पानी पीने गए मवेशियों पर हाथी ने हमला कर दिया।

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दंतैल हाथी का आतंक लगातार जारी है। जिले के मुजालगोंदी गांव के आसपास के क्षेत्र में दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। मामला गुरुर वन परिक्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुर ब्लाक के मुजालगोंदी गांव से लगे गढ़िया तालाब में पानी पीने गए मवेशियों पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में एक मवेशी घायल हो गया। दंतैल हाथी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं वन अमल हाथी को जंगल की ओर करने में लगा है। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story