पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व जीएम चतुर्वेदी की महिला विधायक ने खोली पोल, सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र से कांग्रेस में जबर्दस्त हड़कंप

पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व जीएम चतुर्वेदी की महिला विधायक ने खोली पोल, सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र से कांग्रेस में जबर्दस्त हड़कंप
X
धरसीवां विधायक अनिता शर्मा द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र ने प्रदेश कांग्रेस और राज्य सरकार में हड़कंप मचा दिया है। राज्य सरकार ने पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी को पंचायत विभाग में आजीविका मिशन का प्रभार दिया है। इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए विधायक अनिता शर्मा ने सोनिया गांधी को लिखा है कि जिस अफसर ने भाजपा सरकार के दौरान बार बार कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की, जिसके खिलाफ कदाचार के तमाम मामले जारी हैं, उसे कांग्रेस की सरकार में महत्वपूर्ण पद आखिर क्यों दिया जा रहा है? 5 पन्नों में लिखे गए इस पत्र ने हड़कंप मचा दिया है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। आईएएस केएस चौहान की जगह पंचायत कैडर के अशोक चतुर्वेदी को आजीविका मिशन का प्रभार देने पर धरसींवा की महिला विधायक अनिता शर्मा ने सीधे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि सबको पता है कि अशोक चतुर्वेदी लगातार सरकार को हाईकोर्ट में कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उसके बावजूद पंचायत विभाग ने संरक्षण दे रहा, यह समझ से परे हैं। उन्होंने सोनिया गांधी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञातव्य है, आजीविका मिशन के संचालक केएल चौहान की चुनाव में ड्यूटी लगी है। पंचायत विभाग ने 30 मार्च को चौहान को रिलीव करते हुए उनके लौटते तक अशोक चतुर्वेदी को उनका प्रभार दे दिया है। धरसीवां विधायक अनिता शर्मा ने इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को, बाद में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को इस बाबत पत्र लिखा था। तब भी उनकी नहीं सुने जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उन्होंने समुचित हस्तक्षेप की मांग की है। आपको बता दें, कि पांच पृष्ठों में लिखे गए इस पत्र में विधायक ने अशोक चतुर्वेदी नामक अफसर की पूरी पिछली कहानी खोलकर रख दी है। पत्र में बताया गया है कि जब धरसीवा के विधायक देवजी भाई पटेल थे, तब चतुर्वेदी वहां के जनपद पंचायत में सीईओ थे, जब पटेल पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष बने, तब वही चतुर्वेदी महाप्रबंधक बन गए। विस्तार से पढ़िए पत्र-



Tags

Next Story