PM सम्मान निधि का पैसा ले उड़े ठग - ग्रामीणों ने भरोसा कर सौंप दिया था ATM

PM सम्मान निधि का पैसा ले उड़े ठग - ग्रामीणों ने भरोसा कर सौंप दिया था ATM
X
प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। ठगों ने लोगों को पहले ये कहकर झांसे में लिया था कि वे उन्हें आसानी से पैसे दिलवा सकते। बस डॉक्यूमेंट और एटीएम कार्ड जमा कर दो। फिर हुआ कुछ यू....

जांजगीर। जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। ठगों ने लोगों को पहले ये कहकर झांसे में लिया था कि वे उन्हें आसानी से पैसे दिलवा सकते। बस डॉक्यूमेंट और एटीएम कार्ड जमा कर दो। इसके बाद जब खाते में पैसे आ गए तो वे पैसे लेकर ही फरार हो गए हैं। इस मामले की शिकायत करीब 50 ग्रामीणों ने पामगढ़ थाने में की है।

पामगढ़ वार्ड-01 के ग्रामीणों ने बताया है कि 3 महीने पहले फिनो पेमेंट बैंक में उनका खाता खोला गया था। ग्रामीणों का कहना है कि पामगढ़ निवासी हेमंत कुर्रे उनके पास अपने चार साथियों के साथ आया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिलेगा, यह कहकर हमसे खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड मोबाइल नंबर ले गया। हेमंत ने उनसे ये भी कहा कि हम लोग पढ़े लिखे हैं, पैसा आसानी से दिलवा देंगे। आप लोग चिंता मत करिएगा। ये सुनकर ग्रामीण उसके झांसे में आ गए थे और उन्होंने अपने दस्तावेज ठग को दे दिए थे।

एटीएम लेकर हुआ फारार

01 जनवरी को सभी ग्रामीणों के नंबर पर मैसेज आया कि उनके खाते में 6 हजार रुपए आ गए हैं। लेकिन उनका एटीएम उनके पास नहीं था। इस वजह से उन्होंने हेमंत से संपर्क किया। मगर उसका कुछ पता ही नहीं चल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार उससे और उसके साथियों से संपर्क करने की कोशिश की। इसके बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल सका है। इसलिए अब हम मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक-एक कर उन्होंने वार्ड के 50 लोगों को झांसे में लिया और अब गायब हैं। शिकायत होने के बाद अब इस मामले में अब पामगढ़ पुलिस जांच कर रही है।

Tags

Next Story