किसानों को लाल करने वाला टमाटर अब रुला रहा, धमधा में छह, पत्थलगांव में 10 रुपए किलो

जगदलपुर। खेतों में ही अच्छी कीमत देने वाले टमाटर अब धमधा और पत्थालगांव में औंधे मुंह है। यहां किसानों से 6 से 10-12 रुपए किलो में सौदा किया जा रहा है। दुर्ग जिले में 20 दिन पहले जो टमाटर 40 रुपए किलो बिक रहा था, वह अब 10 रुपए किलो आ गया है। बाड़ियों में यह थोक रेट में 5 से 6 रुपए किलो में किसान बेचने मजबूर हो गए हैं। प्रदेश में धमधा क्षेत्र में टमाटर की बंपर उत्पादन होता है। यहां का टमाटर न केवल लोकल, बल्कि दीगर राज्यों में भेजा जाता है, लेकिन इस बार डिमांड ही नहीं है। दुर्ग जिले में इस बार 19.15 लाख मिट्रिक टन टमाटर उत्पादन हुआ है। जिसमें अकेले धमधा में 11.49 लाख मिट्रिक टन उत्पादन टमाटर की पैदावारी है। जाताघर्रा, बरहापुर, कन्हारपुरी, परसुली, सिल्ली, दनिया, बोरी, पेंड्री, ठेलका, परसबोड़, धरमपुरा, पेंड्रावन, परपोड़ी सहित पूरे क्षेत्र में टमाटर की फसल बहुतायत क्षेत्रफल में ली गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS