अनियंत्रित होकर आंगनबाड़ी परिसर में जा घुसा ट्रेलर : ड्राइवर मौके पर ही कूद पड़ा, छुट्‌टी का दिन होने के कारण कोई अनहोनी नहीं हुई..

अनियंत्रित होकर आंगनबाड़ी परिसर में जा घुसा ट्रेलर : ड्राइवर मौके पर ही कूद पड़ा, छुट्‌टी का दिन होने के कारण कोई अनहोनी नहीं हुई..
X
तमनार इलाके में जेपीएल तमनार में कोयला अनलोड करने के बाद लौट रहा था। अचानक ट्रेलर खुरुसलेंगा के पास सड़क किनारे बने आंगनबाड़ी में घुस गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा .. पढ़िए पूरी खबर...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर बाउंड्रीवाल तोड़कर आंगनबाड़ी परिसर में घुस गया। बताया जा रहा है कि रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। ड्राइवर मौके पर ही कूद कर अपनी जान बचा लिया, लेकिन ट्रेलर बाउंड्रीवाल को तोड़कर वहीं रुक गया। छुट्‌टी का दिन और शाम होने के कारण हादसे के समय यहां बच्चे मौजूद नहीं थे। यह घटना खुरुसलेंगा आंगनबाड़ी परिसर की है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को तमनार इलाके में जेपीएल तमनार में कोयला अनलोड करने के बाद लौट रहा था। अचानक ट्रेलर खुरुसलेंगा के पास सड़क किनारे बने आंगनबाड़ी में घुस गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। उसने कूद कर जान बचा ली। इसके बाद ट्रेलर बाउंड्रीवाल को तोड़कर वहीं रुक गया। अक्सर बच्चे इस परिसर में खेलते हैं। छुट्‌टी का दिन और शाम होने के कारण हादसे के समय बच्चे नहीं थे। स्कूल के समय यह हादसा होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। राहत कि बात यह की कोई अनहोनी नहीं हुई है।

Tags

Next Story