अधूरे रह गए शादी के सपने : लड़की देखकर लौट रहे युवक को ट्रक ने चपेट में लिया...

अधूरे रह गए शादी के सपने : लड़की देखकर लौट रहे युवक को ट्रक ने चपेट में लिया...
X
भानुप्रतापपुर अंतागढ़ मुख्य मार्ग पर ग्राम आसुलखार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक में सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर-

भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर अंतागढ़ मुख्य मार्ग पर ग्राम आसुलखार में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक में सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप घायल हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक डोया गावड़े 25 वर्षीय निवासी कोयलीबेड़ा और उसका साथी बजारु उयके लामपुरी थाना अंतागढ, यह दोनों ग्राम कुडाल डोया गावड़े के विवाह हेतु लड़की देखकर वापस घर जा रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हो गया। आस-पास के लोगों का कहना है कि ये हादसा ट्रक ने ओवरटेक करते हुए बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story