खड़े ट्रेलर को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर स्टेरिंग में फंसा, भारी मशक्कत के बाद स्टेरिंग काट कर ड्राइवर निकाला बाहर

खड़े ट्रेलर को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर स्टेरिंग में फंसा, भारी मशक्कत के बाद स्टेरिंग काट कर ड्राइवर निकाला बाहर
X
शनिवार की रात ग्राम ककुदा के पास खड़ी ट्रेलर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इस हादसे में ट्रेलर सड़क पर पलट गया और उसका सामन सड़क पर बिखर गया। वहीं इस घटना से ट्रक ड्राइवर भी स्टेयरिंग में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्टेरिंग को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला। पढ़िए पूरी खबर ...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात ग्राम ककुदा के पास खड़ी ट्रेलर को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इस हादसे में ट्रेलर सड़क पर पलट गया और उसका सामन सड़क पर बिखर गया। वहीं इस घटना से ट्रक ड्राइवर भी स्टेयरिंग में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्टेरिंग को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात की है। वहीं देर रात ग्राम कुकदा के पास सामने से खराब खड़ी ट्रेलर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त है कि ट्रक चालक स्ट्रिंग में बुरी तरह फंस गया,और टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क पर पलट गया और फिर उसमें लोड तार सड़क पर जा गिरा, जिससे रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग जाम हो गया। ट्रक में भी तार ही लोड था। तार के सड़क पर फैल जाने के कारण सड़क के दोनों ओर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बुरी तरह फंसे ट्रक चालक को निकालने के लिए गैस कटर मशीन मंगवाई गई। गैस कटर मशीन से गाड़ी के पार्ट्स को काटकर उसे बाहर निकाला गया। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। उसके दोनों पैर में भी गहरी चोट है। इसके बाद पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के ले जाया गया। उसके बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है।


Tags

Next Story