यहाँ के ग्रामीणों ने सरकार के सामने हाथ नहीं फैलाया, 15 दिन में खोद डाले तालाब, 'प्रयोग' की पहल पर पेश की मिसाल

सीतापुर. वर्षा ऋतु का जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिये तालाब निर्माण कर हुए एक मिसाल पेश की है। प्रयोग समाजसेवी संस्था के नेतृत्व में गाँव की महिला एवं पुरुषों ने संयुक्त रूप से श्रमदान कर तालाब निर्माण में सक्रिय योगदान निभाया है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से गांव में निर्मित तालाब की वजह से अब लोगों को सिंचाई समेत अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
विदित हो कि मैनपाट के तराई गाँव कोट सरनाटिकरा के लोगों को सिंचाई समेत अन्य सुविधाओं के लिए तालाब नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सिंचाई समेत अन्य सुविधाओं के लिए परेशान गाँव के लोगों को एक तालाब की जरूरत थी। जिसके लिए शासन-प्रशासन के सामने हाथ फैलाने के बजाए ग्रामीणों ने श्रमदान कर तालाब बनाने का बीड़ा उठाया। उनके इस श्रमदान के निर्णय को 'प्रयोग' समाजसेवी संस्था का पूरा साथ मिला. ग्रामीणों ने तालाब निर्माण का जो बीड़ा उठाया था उसे पूरा कर दिखाया।
ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिये पखवाड़े भर के अंदर तालाब का निर्माण कर डाला। तालाब खुदाई के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष शांति देवी एवं उपाध्यक्ष शैलेष सिंह भी मौके पर पहुँचे और श्रमदान कर ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया। इस काम में 'प्रयोग' समाजसेवी संस्था के हरि यादव के नेतृत्व में महिला पुरुषों ने एकजुट होकर श्रमदान किया और तालाब निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाई। ग्रामीणों के अथक प्रयास एवं मेहनत के बलबूते निर्मित इस तालाब से जल संवर्धन एवं संरक्षण के साथ अब गाँव में सिंचाई एवं निस्तारी की समस्या दूर हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS