राजस्थान में बने चक्रवाती घेरे से छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम! आज बूंदाबांदी के आसार

राजस्थान में बने चक्रवाती घेरे से छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम! आज बूंदाबांदी के आसार
X
पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में आने वाली नमीयुक्त हवा के कारण आज से मौसम में बदलाव की उम्मीद है। तापमान का पारा अब ज्यादा ऊपर जाने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इसमें काफी बढ़ोतरी हो चुकी है। पढ़िए पूरी ख़बर..

रायपुर: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है। वहीं बंगाल की खाड़ी से कुछ नमीयुक्त अपेक्षाकृत गरम हवा आ रही है। इसके बाद भी रायपुर समेत अन्य शहरों के मौसम में किसी तरह का विशेष परिवर्तन नहीं होगा। अलबत्ता प्रदेश के उत्तरी हिस्से में शाम यहां देर रात एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो रविवार से ज्यादा प्रभाव दिख सकता है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है की प्रदेश के कुछ हिस्सों में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान बढ़ने के कारण ठंड अपेक्षाकृत कम महसूस की गई।

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा की दी जानकारी:-

  • 9 जनवरी तक 2 से 3 डिग्री के वृद्धि होने की संभावना
  • 9 जनवरी से 13 जनवरी तक फिर एक बार प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
  • 9 जनवरी से प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
  • 13 जनवरी तक बना रह सकता है

Tags

Next Story