छत्तीसगढ़वासियों ने समझा, अब पूरा देश समझने लगा है भाजपा की चाल : पार्टी का कैंपेन सांग लांच करने उत्तराखंड रवाना होने से पहले बोले सीएम बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए उत्तराखंड रवाना हो गए हैं। रवनगी से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि वे उत्तराखंड में आज कांग्रेस का कैंपेन सॉन्ग लांच करेंगे। वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। सीएम ने बताया कि वहां पार्टी के नेताओं से मुलाकात भी होगी। श्री बघेल ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है। वहां पार्टी जीतकर सरकार बनाने जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा आईएएस कैडर के नियमो में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- मैंने पहले ही पत्र लिख दिया था, लगातार सब लोगों ने पत्र लिखा है, भाजपा राज्यों को कंट्रोल करना चाहती है, वह राजभवन का भी दुरुपयोग कर रही है। दूसरी तरफ आईएस अधिकारियों पर कंट्रोल रख रहे हैं, वैसे भी वे डेपुटेशन में जाते ही हैं, यदि कोई जाना चाहे तो उसे रोकते भी नहीं, नियमों में बदलाव से राज्यों का नुकसान होगा, जो संघीय व्यवस्था के लिए उचित नहीं है।
देश समझ रहा भाजपा की चाल : बघेल
श्री बघेल ने कहा कि भाजपा धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रही है। उनके पास कोई दूसरा फार्मूला नहीं है। ये धर्म, जाति के आधार पर सत्ता हासिल करते हैं। भाजपा हिंदुओं की बात करती है, लेकिन हिंदुओं के लिए कुछ नहीं करती। उसकी इन्हीं गतिविधियों के चलते भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया है। ये सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के नाम पर जहर घोलने की कोशिश करते हैं, जिस वजह से छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव में ये बुरी तरह पराजित हुए। देश की जनता अब धीरे-धीरे समझती जा रही है। मैं समझता हूं कि आज मुख्य मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, किसान, नौजवान व महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है।
कथनी और करने में अंतर
सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के लोग एक धर्म से दूसरे धर्म की बात कर रहे हैं, एक जाति से दूसरे जाति की बात कर रहे हैं, ये देश को अपने स्वार्थ के लिए कितना बाटेंगे। हम सबका देश है, भाजपा और संघ के लोग कहते हैं कि मुसलमान को पाकिस्तान दे दो, और फिर आप कहते हैं कि यह अखंड भारत में पाकिस्तान अफगानिस्तान और पड़ोसी जितने देश है उसे मिला लो तो इस यह जहर से किसका नुकसान होगा और किसका फायदा? आप अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते, दोस्त बदल सकते हैं। आप जिस मोहल्ले और शहर में रहते हैं उसे बदल नहीं सकते। नफरत की आग में घर बर्बाद होते हैं। यह देश बुध, महावीर, कबीर गुरुनानक और गांधी का है, जिसमे प्रेम और भाईचारा है। वसुधैव कुटुंबकम की बात आप करते हैं, आपके विचार बहुत व्यापक हैं। लेकिन आपके व्यवहार बहुत संकुचित हैं और यह समाज के लिए देश के लिए बेहद घातक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS