पत्नी ने कहा- उसे छोड़ देगी...पति ने कर दी हत्या : स्कूल के पास मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी...

पत्नी ने कहा- उसे छोड़ देगी...पति ने कर दी हत्या : स्कूल के पास मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी...
X
पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि शव संदिग्ध अवस्था में जर्जर स्कूल के पास मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंच गई .... पढ़िए पूरी खबर.....

कमलजीत सिंह-भैयाथान। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले के भैयाथान में पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला का शव संदिग्ध अवस्था में ग्राम भाड़ी के जर्जर स्कूल के पास मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव संदिग्ध अवस्था में होने से एफएसएल टीम अम्बिकापुर को घटनास्थल बुलाया गया। मामला झिलमिली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर ज़िले झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम भाड़ी निवासी लालमन ने थाने में आकर सूचना दी कि, उसकी बहन कुलमेत का शव संदिग्ध अवस्था में ग्राम भाड़ी के जर्जर स्कूल के पास मिला है। सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, शव संदिग्ध अवस्था में होने से एफएसएल टीम अम्बिकापुर को घटनास्थल बुलाया गया। एफएसएल अधिकारी की उपस्थिति में घटनास्थल निरीक्षण कर शव का पंचनामा किया गया।

सिर पर पत्थर मारकर की हत्या

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है। पुलिस के मृतका के पति विनोद बरगाह जो विगत दो-तीन दिनों से गांव से गायब था। पूछताछ करने पर उसने अपनी पत्नी कुलमेत की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि, उसकी पत्नी उसे छोड़ देने की बात कहती थी। इसे परेशान होकर ग्राम भाड़ी स्थित खेत के पास पत्थर से सिर में मारकर पत्नी की हत्या कर दिया और शव को वहीं के स्कूल के पास ले जाकर छुपा दिया।

Tags

Next Story