लकड़ी लेने जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला : इलाज के अभाव में काफी देर तक तड़पती रही, फिर...

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित सीतापुर में लकड़ी लेने गई 45 वर्षीय एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालात गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम टाँगर सुर की रहने वाली महिला विमला रविवार को लकड़ी लेने खाम पखना जंगल गई थी। यहां उस पर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान महिला की चीख पुकार सुन मौके पर लोग पहुंचे और उसे भालू के हमले से बचाया। हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे एम्बुलेंस सेवा 108 के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया।
इलाज के अभाव में काफी देर तक तड़पती रही महिला
वहीं घायल महिला इलाज के अभाव में काफी देर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तड़पती रही। जिस समय परिजन घायल महिला को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे उस दौरान वहाँ इमरजेंसी ड्यूटी में कोई नहीं था, जो घायल का उपचार शुरू कर सके। रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण इमरजेंसी ड्यूटी ऑन कॉल होती है। इसी वजह से महिला के उपचार में देरी हुई। ऑन कॉल जब इमरजेंसी ड्यूटी वाले हॉस्पिटल पहुँचे तब कही जाकर महिला का उपचार शुरू हुआ। इस दौरान गंभीर रूप से घायल महिला की हालत देख परिजनों में काफी आक्रोश निर्मित होने लगा था, जो इलाज शुरू होने के बाद शांत हुआ। घायल महिला के परिजनों को उपचार के लिए वन विभाग ने 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की। इस संबंध में बीएमओ डॉ. अमोष किंडो ने बताया कि रविवार के दिन डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की इमरजेंसी ड्यूटी लगती है। जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल का स्टाफ इलाज के लिए उन्हें ऑन कॉल बुलाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS