काम में जा रहे युवक को ट्रेलर ने कुचला : मौके पर मौत, राहगीरों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

काम में जा रहे युवक को ट्रेलर ने कुचला : मौके पर मौत, राहगीरों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
X
ट्रेलर की चपेट में आने साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। ये हादसा बलौदा मार्ग हरदी रिसोर्ट के पास का है। मृतक का नाम केशव जाटवर 36 वर्षीय बताया जा रहा है। पढ़िये पूरी खबर-

कोरबा। कोरबा में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रेलर की चपेट में आने साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। ये हादसा बलौदा मार्ग हरदी रिसोर्ट के पास का है। मृतक का नाम केशव जाटवर 36 वर्षीय बताया जा रहा है। केशव निजी कंपनी में कार्यरत था।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे सुबह कार्यस्थल जाते वक़्त हुआ। इस हादसे के बाद गुस्सांए राहगीरों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद हरदी बाजार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और ट्रेलर चालक के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।

Tags

Next Story