झूले में मस्ती करना युवक को पड़ा भारी : सेफ्टी लॉक खोल सेल्फी लेते गिरा, फटा सिर, हालत गंभीर

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में गणपति मेले में सेल्फी लेते के चक्कर में एक युवक ब्रेक डांस झूले से गिर गया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक का सिर फट गया है, उसके शरीर में कई जगह पर गंभीर चोटें आई हैं।
गणेश देखने युवक दोस्तों के साथ रायपुर से भिलाई गया था
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के तेलीबांधा निवासी 29 वर्षीय विनय तुलानी गुरुवार को अपने दो दोस्तों के साथ गणेश देखने भिलाई गया था। भिलाई के सेक्टर-1 स्थित गणपति मेले में रात 12-1 बजे के बीच वह ब्रेक डांस झूला झूलने के लिए गया। वहां जैसे ही झूला शुरू हुआ वह सेफ्टी लॉक खोलकर खड़ा हो गया और सेल्फी लेने लगा। झूला तेज होते ही झटके लगने से वह गिर गया और उसके सिर, हाथ और पैर में काफी चोटें आई।
ब्रेक डांस झूला शुरू होते ही लॉक खोलकर खड़ा हो गया युवक
वहीं गणेश उत्सव समिति के महासचिव धन्नू मिश्रा ने बताया कि उन्होंने ब्रेक डांस झूले वाले से घटना के बारे में जानकारी ली। उसने बताया कि युवक शराब के नशे में था। ब्रेक डांस झूला शुरू होते ही वह लॉक खोलकर खड़ा हो गया, जिसकी वजह से वह गिर गया और सिर पर गहरी चोट लगी है। हादसे के बाद 112 को फोन किया गया। फिर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शराब के नशे में झूले में चढ़ा
बताया जा रहा है कि घायल युवक विनय तुलानी शराब के नशे में था। उसे एक बार झूले वाले ने झूले से उतारा भी था। इसके बाद युवक जिद करके ब्रेक डांस झूले में दूसरी बार चढ़ा और दुर्घटना हो गई। ऐसे में झूले वाले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है। यदि युवक नशे में था और एक बार उसे झूलने से मना किया गया तो दूसरी बार क्यों चढ़ने दिया गया। एक नशे की हालत में पहुंचा युवक इतनी जिद कैसे कर सकता है कि समिति वाले उसकी जान जोखिम में डालकर झूलने की अनुमित दे दें। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS