पहाड़ से कूद गया युवक : शादी-शुदा प्रेमिका को लेकर गया था मां बम्लेश्वरी के दर्शन को, पहाड़ी से लगा ली छलांग, प्रेमिका भी कूद ही रही थी कि तभी...

पहाड़ से कूद गया युवक : शादी-शुदा प्रेमिका को लेकर गया था मां बम्लेश्वरी के दर्शन को, पहाड़ी से लगा ली छलांग, प्रेमिका भी कूद ही रही थी कि तभी...
X
मृतक और उसकी प्रेमिका साथ में खड़े हुए थे। मृतक का दोस्त सामने आता उससे पहले ही संतोष छलांग लगा चुका था। जिसे देख उसकी प्रेमिका भी कूदने ही वाली थी कि ठीक समय मृतक का दोस्त उमेश लड़की का हाथ पकड़ लिया और उसे बचाने में कामयाब हो गया... पढ़िए पूरी खबर...

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में माता दर्शन के लिए गए युवक ने पहाड़ पर टावर स्थित व्यू प्वाइंट से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यहां प्रेमी-प्रेमिका अपने तीसरे दोस्त के साथ बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। स्थानीय लॉज में रात बिताने के बाद सुबह माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद डोंगरगढ़ पहाड़ी के व्यू प्वाइंट पर बैठकर कुछ देर बातचीत की। इसके बाद आशिक संतोष ने खाई में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह पूरा मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक का नाम 24 वर्षीय संतोष राव है। वह दुर्ग हरी नगर का निवासी था। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना घटी उस वक्त मृतक का दोस्त उमेश पानी लाने गया हुआ था, मृतक और उसकी प्रेमिका साथ में खड़े हुए थे। मृतक का दोस्त सामने आता उससे पहले ही संतोष छलांग लगा चुका था। जिसे देख उसकी प्रेमिका भी कूदने ही वाली थी कि ठीक समय मृतक का दोस्त उमेश लड़की का हाथ पकड़ लिया और उसे बचाने में कामयाब हो गया उसका साथी उमेश जवाहर नगर दुर्ग का रहने वाला है। रोचक बात यह है की मृतक की प्रेमिका का विवाह पहले ही किसी अन्य युवक से हो चुका है।

शादीशुदा है प्रेमिका

दरअसल, संतोष राव अपनी विवाहित प्रेमिका और दोस्त उमेश को रात में लेकर डोंगरगढ़ आया हुआ था। स्थानीय लॉज में ठहरे थे। सुबह तीनों मंदिर दर्शन के लिए गए। इसके बाद मंदिर का दर्शन करने बाद टहलते हुए टावर स्थित व्यू प्वाइंट की ओर गए जहां पर से युवक संतोष राव ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्च्यूरी में भेज दिया है

Tags

Next Story