युवक ने की दोस्त की हत्या, शराब पिलाकर गले की नस को काटा

युवक ने की दोस्त की हत्या, शराब पिलाकर गले की नस को काटा
X
कत्ल के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। युवक का दोस्त ही कातिल निकला। घटनास्थल के आसपास पुलिस की पूछताछ में एक युवक पर शक हुआ। इसे थाने लेकर आया गया, यहीं इसने पूरी सच्चाई पुलिस को बताई। आरोपी की मां से मृतक का हुआ था पैसे को लेकर विवाद। पढ़िए पूरी ख़बर..

भिलाई: नेवई भाठा इलाके में हुए कत्ल के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। युवक का दोस्त ही कातिल निकला। बेहद मामूली-सी बात में आरोपी ने अपने दोस्त की जान ले ली। पुलिस ने सारे सबूत जुटाए और आरोपी धरा गया। अब वह सलाखों के पीछे है। दरअसल गले का नश कटने पर हुई मौत के मामले में पुलिस को पता चला की हत्या उसके नाबालिग दोस्त ने ही की है, मामला नेवई भाठा का है। नेवई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Next Story