दिनदहाड़े बैंक से पैसों से भरा बैग ले भागा युवक, गार्ड की भूमिका संदिग्ध, रोकने की कोशिश तक नहीं की

दिनदहाड़े बैंक से पैसों से भरा बैग ले भागा युवक, गार्ड की भूमिका संदिग्ध, रोकने की कोशिश तक नहीं की
X
तेलीबांधा तालाब के सामने एक बैंक में उठाईगिरी की अजीब वारदात हो गई। बैंक के भीतर से एक युवक 4 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भागा है। घटना तालाब के सामने स्थित कैनरा बैंक में हुई है। घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई, आस-पास के हिस्से में पुलिस सर्च ऑपरेशन शुरू कर रही है। पढ़िए पूरी ख़बर..

रायपुर। रायपुर में तेलीबांधा तालाब के सामने एक बैंक में उठाईगिरी हो गई। ये घटना तालाब के सामने बने कॉम्पलेक्स में स्थित कैनरा बैंक में हुई है। भरत कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम-काज देखने वाले प्रभात नायक बैंक में कैश डिपाजिट करने आए थे।

इसी दौरान बैंक में एक युवक घुस आया और बैंक के भीतर से 4 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया। बैंक के गार्ड ने भी कोई मदद नहीं की।

इस घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। अब तक की जांच में एक CCTV फुटेज पुलिस को मिली है। अब आस-पास के हिस्से में पुलिस सर्च ऑपरेशन शुरू कर रही है। मैनेजर और दूसरे स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story