तलवार लहराकर गुंडा बनने चला युवक पहुंचा जेल : मोहल्ले के लोगों को धमकाकर पैसे मांग रहा था, पुलिस ने पकड़ा

जगदलपुर। जगदलपुर में एक 21 वर्षीय युवक के गुंडा बनने की चाह ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। युवक हाथों में तलवार लेकर शहर के सार्वजनिक जगहों पर लोगों को डरा-धमका रहा था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से एक तलवार भी बरामद की गई है। मामला जगदलपुर के बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
सूचना के मुताबिक, शहर के गांधीनगर में रहने वाला 21 वर्षीय सूरज मंडावी हाथों में तलवार लेकर गांधी नगर, बौद्ध मंदिर के पास समेत सार्वजनिक जगहों पर लोगों को डरा धमका रहा था। आने-जाने वाले लोगों को तलवार दिखा कर पैसे भी मांग कर रहा था। बताया जा रहा है कि युवक इलाके में अपने नाम की दहशत कायम करने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद इलाके के लोगों ने युवक की इस करतूत की सूचना फौरन पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि, पुलिस की एक टीम बना कर युवक को पकड़ने के लिए इलाके में भेजा गया था। किसी तरह से उसके हाथ से तलवार छुड़वाई गई। जिसके बाद उसे पकड़कर थाना लेकर आए। जहां मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS