बीएसएनएल कंपनी का नोडल अधिकारी बनकर ठगी करने वाला युवक झारखण्ड से दबोचा गया...

बीएसएनएल कंपनी का नोडल अधिकारी बनकर ठगी करने वाला युवक झारखण्ड से दबोचा गया...
X
बीएसएनएल कंपनी का नोडल अधिकारी बनकर सिम बंद होने का झांसा देकर आवेदक के खाते से 1,51000 की धोखाधड़ी करने वाले फ्राड को जिला दुमका झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा पढ़िये आगे...

बीजापुर। बीएसएनएल कंपनी का नोडल अधिकारी बनकर सिम बंद होने का झांसा देकर आवेदक के खाते से 1,51000 की धोखाधड़ी करने वाले फ्राड को जिला दुमका झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया है। ये लोगो को पहले कॉल करता था फिर उन्हें सिम बंद हो जाएगा यह कहकर एक आवेदक से ठगी कर झारखण्ड भाग निकला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रोहित राय को सकुनत ग्राम बगझोपा थाना मुफ्फसिल जिला दुमका झारखण्ड में दबिश देकर पकड़ा लिया है। सायबर फ्राड के मामले में पहली बार गिफ्तारी हुई है। देखिये वीडियो-



Tags

Next Story