रिटायर्ड महिला अधिकारी के घर चोरी : बेटी के घर गई थी घूमने, चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवर और रुपये कर दिए पार

रिटायर्ड महिला अधिकारी के घर चोरी : बेटी के घर गई थी घूमने, चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवर और रुपये कर दिए पार
X
जब महिला बेटी के घर से लौटी तो देखा घर का ताला टूट हुआ और घर का सामान बिखरा था। चोरों ने महिला के घर से लाखों रुपये नकदी और जेवर चुरा ले गए। पढ़िए पूरी खबर..

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों का गैंग सक्रिय है। ये गिरोह अब सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में अब संस्कृति विभाग से रिटायर्ड महिला अधिकारी के घर चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरा मामला डीडीनगर थाना का है।

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड महिला अधिकारी ने बताया कि वह ताला बंदकर अपनी बेटी के घर कोरबा गई हुई थी। जब महिला बेटी के घर से लौटी तो देखा घर का ताला टूट हुआ और घर का सामान बिखरा था। चोरों ने महिला के घर से लाखों रुपये नकदी और जेवर चुरा ले गए। इसके बाद महिला ने अज्ञात चोरों के खिलाफ डीडी नगर थाना में FIR दर्ज कराई है। वहीं पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story