Theft: पहले की चोरी फिर चोरी के गहनों से ले लिया गोल्ड लोन, शातिर चोर पकड़ाए

Theft: पहले की चोरी फिर चोरी के गहनों से ले लिया गोल्ड लोन, शातिर चोर पकड़ाए
X
पूछताछ में चोरों ने 7 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। वहीं इस पुरे मामले को लेकर पुलिस ने अब तक 5 पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर.....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के अलका एवेन्यू में हुई लाखों की चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस पुरे मामले को लेकर पुलिस ने चोरों के गिरोह के पांच साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों ने इससे पहले शहर में 7 से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, 31 जुलाई को उन्होंने पहले रेकी की फिर वारदात को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी चोर मध्य प्रदेश के कोतमा और अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं। चोर पहले दिन में घरों की रेकी कर सुनसान घरों को अपना निशाना बनाते थे।आरोपी चोर इतने शातिर थे की उन्होंने चोरी के सोने को एक्सिस बैंक में ले जाकर अपने दोस्त के नाम पर गोल्ड लोन भी ले लिया। पूछताछ में चोरों ने 7 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। वहीं इस पुरे मामले को लेकर पुलिस ने अब तक 5 पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी बचे हुए आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Tags

Next Story