थाने से चोरी : चोर भी ऐसा कि पकड़कर जेल भी नहीं भेज सकती पुलिस... पढ़िए कौन, क्या चुरा ले गया थाने से...

कोरबा। पुलिस के जिन कंधों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वहीं पुलिस अपने थाना-चौकी में जब्त माल की रक्षा नहीं कर पा रही है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रामपुर पुलिस चौकी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां चौकी में बोरे में बंद एक नरकंकाल को अवारा कुत्ता ले भागा और रिहायशी इलाके में छोड़ दिया। लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तब पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने नरकंकाल को अपने कब्जे में लिया।
दरअसल रामपुर पुलिस चौकी के पीछे मौजूद सीएसईबी काॅलोनी में रहने वाले लोग उस वक्त सकते में आ गए जब उन्होंने काॅलोनी के बीच नरकंकाल को देखा। नरकंकाल पर नजर पड़ते ही उनके होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जिला अस्पताल के पीछे अज्ञात व्यक्ति का नरकंकाल मिला था, जिसकी तस्दीक के लिए रामपुर पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया था और बोरी में भरकर पुलिस चैकी में रख दिया था। लेकिन चौकी के कर्मचारीयों ने ऐसी लापरवाही बरती कि उसे लावारिस छोड़ दिया फिर क्या था, आवारा कुत्तों की नजर उस पर पड़ी और बोरी समेत नरकंकाल को ले भागे। वो तो अच्छा हुआ कुत्तों ने उसे पुलिस चैकी के नजदीक छोड़ दिया नहीं तो रामपुर पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती थी।
जिस तरह से एक पुलिस चौकी में जब्त माल को कुत्तों ने पार कर दिया, वह पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है। पुलिस अगर उसे सुरक्षित माल खाने में रखते तो शायद ऐसा नहीं होता। बहरहाल जब्त माल वापस मिल जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है नहीं तो पुलिस कर्मियों को अधिकारियों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ सकता था। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS