सरकारी शराब दुकान में चोरी: चोरों ने किया 10 लाख पार, पुलिस से बचने के लिए शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी ले भागे

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में बीती रात कुछ बदमाशों ने सरकारी शराब दुकान से 10 लाख रुपये चोरी कर ली है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रहीं है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर जिले में रविवार देर रात कुछ चोरों ने 10 लाख रुपये पर अपना हाथ साफ कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा का कहना है कि, अज्ञात चोरों ने गीदम रोड में स्थित सरकारी शराब दुकान में शटर में लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने दुकान के अंदर रखे लगभग 10 लाख रुपयों की चोरी कर लिया।
सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क साथ ले गये
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी चोरों को पहले से ही थी, इसलिए चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी ले गये। चोरी हुए नगद राशि का आंकड़ा बढ़ सकता है। फिलहाल बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जिसमें सभी थाना प्रभारी के साथ फॉरेंसिक टीम और साइबर के साथ डॉग स्क्वायड को लेकर आसपास के इलाकों की छानबीन कर रहें है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS