CG News: RTO इंस्पेक्टर के घर में चोरी ...नकदी और जेवर ले उड़े चोर, पत्नी ने मायके से WIFI कैमरे के जरिए देखी चोरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह इलाके के भावना नगर में चोरों ने RTO इंस्पेक्टर के घर को ही अपना निशाना बना डाला। इस पुरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी वीडियो निकलकर सामने आया है। जिसमें चोरी की वारदात कैद हो गई, वहीं मामले की जांच जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर में पदस्थ RTO इंस्पेक्टर जितेंद्र भूषण के रायपुर स्थित घर में यह चोरी हुई है। इंस्पेक्टर की पत्नी 14 सितंबर को तीजा मनाने के लिए मायके गई थी। इसी बीच 17 सितंबर की रात तक़रीबन 2 बजे के 2 युवकों ने पहले स्कूटी से घर की रेकी की, फिर मौका देखकर दीवाल फांदकर अंदर घुस गए। इस पुरे घटना सीसीटीवी वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमे दिखाई दे रहा है कि,सबसे पहले चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़ा फिर कमरें के अंदर रखी आलमारी का लॉकर तोड़ उसमे रखें डेढ़ लाख नगद और सोने और चांदी के गहने पार कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गयी है।
पत्नी ने WIFI कैमरे में देखी चोरी
बताया जाता है कि, चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपने मायके से घर के कैमरे को चेक किया, कैमरा टूटकर लटका हुआ दिखाई दे रहा था। जिसपर उन्हें शक हुआ तो वो घर पहुंची जहां उन्होंने देखा कि घर का टाला टूटा हुआ था। जिसके बाद उनके होश उड़ गए और उन्होंने आनन फानन में मामले की FIR थाने में दर्ज कराई। इस पुरे घटनाक्रम को लेकर खम्हारडीह थाना प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि, पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर रही है, मौकें से कुछ सुबूत मिले हैं जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS