स्टील प्लांट में चोरी : चोरों ने पार किया 11 टन लोहा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, क्रेन जब्त

स्टील प्लांट में चोरी : चोरों ने पार किया 11 टन लोहा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, क्रेन जब्त
X
स्टील प्लांट में उत्पादन शुरू भी नहीं हुआ और चोरों ने अपनी कारस्तानी दिखा दी। चोरी की वारदात में लंबे समय से फरार मुख्य आरोपी उमाशंकर पोद्दार और प्रकाश सोनी सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर...

जीवानंद हलधर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में स्थित नगरनार स्टील प्लांट में उत्पादन शुरू भी नहीं हुआ और चोरों ने अपनी कारस्तानी दिखा दी। चोरी की वारदात में लंबे समय से फरार मुख्य आरोपी उमाशंकर पोद्दार और प्रकाश सोनी सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रायपुर से गिरफ्तार किए गए चोर

जैसे ही चोरी का ये मामला प्रकाश में आया, पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी। मामले में पहले भी गिरफ्तारियां हुई और अब पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी उमाशंकर पोद्दार और प्रकाश सोनी आए हैं। हालांकि आरोपियों की लिस्ट में एक नया नाम वशिष्ठ एम का भी जुड़ गया है। इनमें उमाशंकर की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। उमाशंकर वहीं है, जिसने प्लांट से 11 टन लोहा पार किया था और लोहे को कबाड़ियों को बेच दिया था। जब से चोरी के खुलासे हो रहे हैं, उसमें शुरु से ही उमाशंकर का नाम आता रहा है, लेकिन इस मिलीभगत में उमाशंकर अकेले नहीं था, बल्कि इस काम में प्रकाश सोनी ने भी बराबर का साथ दिया था। पतासाजी कर इन्हें रायपुर से गिरफ्तार किया है।

चोरों ने तय कर ली थी सौदेबाजी

पूछताछ में ये बात सामने आई है कि आरोपियों के बीच स्क्रैब को लेकर 40-50 प्रतिशत कमीशन की बात हुई थी। आरोपियों ने प्लांट के गेट पर भी सौदेबाजी तय कर ली थी कि स्क्रैब को गेट के बाहर कैसे ले जाना है। पुलिस ने पूछताछ के बाद एक क्रेन भी जब्त की है, जिसकी सहायता से स्क्रैब को लोड किया गया था। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।

Tags

Next Story