theft incident: चोरों ने बनाया एसईसीएल को अपना निशाना, लाखों के केबल लेकर हुए रफूचक्कर

नौशाद अहमद-सूरजपुर। जिले के बिश्रामपुर एसईसीएल में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके हैं कि, वो अब बेख़ौफ़ होकर एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है। जहां बीते दिन शुक्रवार को एसईसीएल की रीजनल स्टोर से चोरों ने करीब 14 लाख रुपये के केबल चोरी कर लिए। कंपनी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की खोज में लगी हुई है।
दीवार में सेंध लगा घुसे चोर, कंपनी ने लिया एक्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने एसईसीएल परिसर की ईएडएम दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं इस घटना के बाद एसीसीएल कंपनी ने अपने दो सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और उसका दावा है कि, वो जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS