गल्ले से उड़ा ले गए 7 लाख: रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस CCTV के जरिए कर रही खोजबीन...आरोपी की तालाश जारी

गल्ले से उड़ा ले गए 7 लाख: रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस CCTV के जरिए कर रही खोजबीन...आरोपी की तालाश जारी
X
चोरों ने देर रात दुकान के गल्ले से 7 लाख रुपये उड़ा लिए। सवाल यह उठता है कि दुकान के गल्ले में इतने सारे पैसे रखे क्यों गए थे।...पढे़ पूरी खबर

बालोद/दीपक मित्तल। छत्तीसगढ़ में चोर बेखौफ हो गए है। आए दिन लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आते है। अब चोरों ने बालोद जिले में स्थित हार्डवेयर की दुकान में चोरी कर ली है। चोरों ने देर रात दुकान के गल्ले से 7 लाख रुपये उड़ा लिए। सवाल यह उठता है कि दुकान के गल्ले में इतने सारे पैसे रखे क्यों गए थे। दरअसल, यह पैसे बैंक में जमा करवाने थे। इसलिए दुकान के गल्ले में रखे गए थे। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस पहुंची, जिसके बाद सुराख जुटाने के लिए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा मौके पर डॉग स्क्वाड और साइबर टीम भी मौजूद है। यह पूरा मामला बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर का है।

Tags

Next Story