चोरी LIVE : मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर 3 चोरों ने कार में लाखों का सामान लाद लिया, पड़ोसी वीडियो बनाते रहे, पुलिस पूछती रही- कहाँ आना है...,कहाँ आना है...

भिलाई. भिलाई शहर में चोरों के हौसले किस तरह बुलंद हैं, चोरी के इस लाइव फुटेज से आपको अंदाजा लग जाएगा. मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर 3 चोरों ने कार में लाखों का सामान लाद लिया. चोरों का इतने में भी मन नहीं भरा. एक दुकान में चोरी करने के बाद पास के ही दूसरे दुकान की ओर बढ़े. चोरी के लिए दूसरे मोबाइल दुकान को निशाना बनाया. दूसरे मोबाइल दुकान में भी शटर तोड़ने लगे. एक चोर कार में बैठा रहा. एक चोर आस-पास की निगरानी करने लगा. तीसरा चोर हाथ में लोहे का बड़ा-सा सब्बल लेकर मोबाइल दुकान का शटर तोड़ने लगा. शटर नहीं टूटने पर तीनों चोर पहुंचे और शटर तोड़ने में मदद करने लगे.
इसी बीच पड़ोसी वाशरूम के लिए उठा. सड़क की दूसरी ओर इतनी रात में खुसुर-फुसुर की आवाज और शटर टूटने की शोर सुनकर पड़ोसी को समझ आ गया कि दुकान में चोरी हो रही है. पड़ोसी ने चोरी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस बीच पड़ोसी ने पुलिस को भी फोन किया. पुलिस पूछती रही कि कहाँ आना है बताओ. कहाँ आना है बताओ. पड़ोसी ने पुलिस को फिर फोन लगाया और बताया कि चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी कर ली है. चोर अब दूसरे दुकान में भी चोरी करने घुस रहे हैं. पुलिस ने फिर सवाल दोहराया कि कहाँ आना है ये तो बताओ. पड़ोसी डरा-घबराया कहता रहा कि सर जल्दी आ जाईये. दूसरे दुकान में भी चोरी हो जाएगी. पड़ोसी पुलिस को पता बताता रहा.
पड़ोसी द्वारा बनाए गए इस वीडियो में एक और शख्स की आवाज सुनी जा सकती है, जो कह रहा है कि फुटेज ज़ूम करके बनाओ. 10 एक्स तक ज़ूम करके बनाओ. दूसरी वीडियो में कहता नजर आ रहा है कि वह चोरों से बेहद डरा हुआ है. चोरों के हाथों में चाकू भी हो सकता है. इसलिए उसने अपने घर में ताला लगा लिया है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पड़ोसी ये वीडियो अपने छत से बना रहे हैं. हालांकि पड़ोसियों ने गाड़ी का नंबर नोट किया है कि नहीं ये तो बार-बार कहाँ आना है, कहाँ आना है पूछने वाली पुलिस ही बता सकती है. चोरी की सूचना देने पर पुलिस ने इन विचित्र पड़ोसियों को कार की नंबर नोट करने कहा था या नहीं. फ़िलहाल आप खबर के अंत में लाइव चोरी का 'अव्वल दर्जे के होशियार पड़ोसियों' द्वारा बनाया गया वीडियोज देखिए... पड़ोसियों ने छत से चोरों को चिल्लाया क्यों नहीं? चोरी करने पर आसपास के अन्य पड़ोसियों को फोन करके उठाया क्यों नहीं? सिर्फ बेहतरीन वीडियो बनाकर चोरी का नजारा देखने वाले और सीसीटीवी बनकर मूकदर्शक बने ये पड़ोसी ही इन सवालों का जवाब देंगे.
लफ्फाजी छोड़िये अब असली खबर बताते हैं आपको...सोमवार की रात दुर्ग स्थित मोबाइल दुकान में लाखों रुपए का मोबाइल पार होने का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत पर पुलिस ने धारा 457,380 के तहत जुर्म दर्ज किया है. दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुर्ग के पोलसाय पारा में स्थित एमआई मोबाइल स्टोर तीन चोरों ने शटर को तोड़कर लाखों रुपये के मोबाइल को पार किया है. सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात युवकों ने पहले शटर को नीचे से तोड़कर दुकान में प्रवेश किये. उसके बाद करब नए महंगे कंपनी के 40 नग मोबाइल और एसेसरीज पार कर दिया है. घटना की जानकारी दुकान संचालक ऋषभ जैन को तब हुई जब मंगलवार की सुबह रोज की भांति दुकान खोलने पोलसाय पारा दुर्ग पहुचे थे. जहाँ उनके मोबाइल दुकान का शटर नीचे से खुला पड़ा मिला. संचालक ने जब दुकान के भीतर प्रवेश किया तो उसके होश उड़ गए. दुकान का सारा सामान खाली हो गया था. चोरी हुए नए मोबाइल की कीमत 7 लाख रुपये आंकी गई है.पुलिस ने बताया कि 6 लाख रुपये के महंगे मोबाइल, 35 हज़ार रुपये का लैपटाप संचालक के स्वयं का मोबाइल 27 हज़ार और पॉवर बैंड स्मार्ट एसेसीरिज 40 हज़ार रुपये का पार हुआ है. घटना की खबर लगने पर सीएसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव, कोतवाली दुर्ग टीआई भूषण एक्का समेत पुलिस टीम पहुंची थी. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS