महंगी पड़ी कोयले की चोरी : हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसा अधेड़

महंगी पड़ी कोयले की चोरी : हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसा अधेड़
X
सुराकछार प्राइवेट एसईसीएल साइडिंग रेलवे लाइन से गुजरने वाली मालगाड़ी पर चढ़ा हुआ था, इस बीच वह हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे वह मालगाड़ी से छिटक कर जमीन पर जा गिरा क्या है मामला, पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक अधेड़ झुलस गया। सुबह 4 बजे कोयला चोरी करने घर के पास खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा हुआ था। इसी समय मालगाड़ी के ऊपर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। सुबह जब लोगों की आवाजाही हुई इसी बीच राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल 112 को दी गई। जहां घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। मामाला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलतःबिहार निवासी 45 वर्षीय कन्हैया कुसमुंडा इलाके के रामनगर बस्ती इलाके में किराये के मकान पर रहता है। घायल के तीन बच्चे है जो रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करते है। घायल खदान में खड़े ट्रक चालक परिचालक लोगों को खदानों में खाना बेचने के साथ ही खाली समय पर गाड़ियों में गिरीश लगाने का काम करता था। कोरबा आरपीएफ थाना प्रभारी बी के यादव ने बताया कि जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र प्रेम नगर के रामनगर मुहल्ले में निवासी कन्हैया है।



112 को कॉल कर लोगों ने दी सूचना

सुराकछार प्राइवेट एसईसीएल साइडिंग रेलवे लाइन से गुजरने वाली मालगाड़ी पर चढ़ा हुआ था, इस बीच वह हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे वह मालगाड़ी से छिटक कर जमीन पर जा गिर गया। घटना की सूचना जब लोगों को लगी तब लोगों ने 112 को कॉल करके सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 मौके पर पंहुची और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कोरबा अस्पताल भेजा गया।

Tags

Next Story