धान खरीदी केन्द्र से बारदानों की चोरी : केंद्र प्रबंधक 15 दिनों तक खुद ही तलाशते रहे चोर, फिर थाने में की शिकायत... कहीं चोरी को दबाने का प्रयास तो नहीं...

धान खरीदी केन्द्र से बारदानों की चोरी : केंद्र प्रबंधक 15 दिनों तक खुद ही तलाशते रहे चोर, फिर थाने में की शिकायत... कहीं चोरी को दबाने का प्रयास तो नहीं...
X
शुभारंभ से पहले ही धान खरीदी केंद्र से चोरों ने बारदाने की चोरी कर ली थी। इस दौरान किसी को यह मालूम नहीं था कि धान खरीदी शुरू होने से पहले ही धान खरीदी केंद्र में चोरी हो जाएगी। पढ़िए पूरी खबर ...

प्रेम सोमवंशी-कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धान खरीदी केंद्र से बारदाना चोरी का मामला सामने आया है। धान खरीदी अभी शुरू भी नहीं हुआ था और उससे पहले ही आदिवासी सेवा सहकारी समिति चपोरा से 40 हजार रुपये के जूट के बारदानों की चोरी हो गई।

शुभारंभ से पहले ही धान खरीदी केंद्र में बारदाना चोरी

मिली जानकारी के अनुसार, आदिवासी सेवा सहकारी समिति चपोरा में धान खरीदी का 15 नवंबर को खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के हाथों शुभारंभ किया गया। लेकिन शुभारंभ से पहले ही धान खरीदी केंद्र से चोरों ने बारदाने की चोरी कर ली थी। इस दौरान किसी को यह मालूम नहीं था कि धान खरीदी शुरू होने से पहले ही धान खरीदी केंद्र में चोरी हो जाएगी।

दरसअल, संस्था प्रबंधक अनुराग जायसवाल ने 5 नवंबर को ही चोरी की घटना का आवेदन रतनपुर थाने में दर्ज कर दिया था। उन्होंने आवेदन में बताया कि मैं ग्राम बारीडीह में रहता हूं आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित चपोरा पंजीयन क्रमांक 3087 में प्रभारी संस्था प्रबंधक के पद पर पदस्थ हूं 4 नवंबर को मैं धान खरीदी केन्द्र चपोरा से शाम के 05.30 बजे अपने घर चला गया था। 5 नवंबर कि सुबह 10. 30 बजे धान खरीदी केन्द्र चपोरा आया तब धान खरीदी केन्द्र का चौकीदार ने बताया कि 4 नवंबर 5 नवंबर की रात को बाहर में रखे बारदाना 25 गठान सत्र 2022-2023 लिखा हुआ है रखा हुआ था। जिसमें से 01 गठान 500 नग कीमती करीब 40000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करके ले गया है। तब आसपास कि तलाशी किया गया। लेकिन इसका कोई फ़ायद नहीं निकला। तब वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराकर 20 नवंबर रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं।

लापरवाही के कारण हुई चोरी

सहकारी समिति चपोरा को सुरक्षित रखने के लिए चौकीदार की नियुक्ति की गई है। जिसका मुख्य कार्य केंद्र में खरीदे गए धान बारदाना के साथ पूरे केंद्र को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखना है। लेकिन चौकीदार की लापरवाही के कारण सेवा सहकारी समिति मर्यादित चपोरा के धान खरीदी केंद्र में चोरी हो गयी। चौकीदार दिन में भी लापरवाही करता था। पिछले माह 17 जनवरी को शाम 4 बजे धान खरीदी केंद्र में चौकीदार के समक्ष मवेशी केंद्र में प्रवेश कर धान को खा रहे थे, लेकिन चौकीदार उसे भगाने को भी नहीं उठा। जिस पर उन्हें एसडीएम कोटा द्वारा फटकार भी लगाई गई थी।

बारदाने की चोरी गंभीर अपराध : शुक्ला

मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि बारदाना चोरी करना गंभीर अपराध है। सरकार प्रतिवर्ष बारदाना की कमी से जुझती है। इसके बावजूद बारदाना का चोरी होना जिम्मेदार अधिकारियों लापरवाही है। और इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story