कारोबारी के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा : भाई-बहन और प्रेमी ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम, अब तीनों खाएंगे जेल की हवा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढियारी स्थित डागा भवन में हुई लाखों रुपयो की चोरी के मामले में खुलासा हो गया है। भाई-बहन और प्रेमी ने मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने एक युवती और नाबालिग समेत कुल 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों का नाम निधि दास मानिकपुरी, गौतम बघेल और एक नाबालिग शामिल है।
सोने-चांदी के जेवर समेत नगदी बरामद
बताया जा रहा है कि, निधि दास मानिकपुरी और चोरी का मास्टरमाइंड नाबालिग आपस में भाई-बहन है। वहीं गौतम बघेल निधि मानिकपुरी का प्रेमी है। चोरों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर समेत नगदी बरामद कर ली है। उल्लेखनीय है कि गुढियारी थाना क्षेत्र में ई रिक्शा कारोबारी प्रांजल डागा के घर लाखों रुपयो के जेवर और नगदी की चोरी हुई थी। गुढियारी पुलिस आज इस मामले में खुलासा कर सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS