CG News: कार शोरूम में लाखों की चोरी: तीन गार्ड ड्यूटी करते रहे और अंदर चोरी होती रही, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों ने एक कार शोरूम में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने गुरुवार की देर रात शोरूम में घुसकर पहले खिड़की के कांच को खोला, फिर ऑफिस में पहुंचकर तिजोरी को उखाड़कर उसमें रखे साढ़े 3 लाख रुपये लेकर रफु चक्क्कर हो गए। इस पूरी घटना सीसीटीवी वीडियो भी निकलकर सामने आया है, जिसमें चोर शोरूम की लाईट भी बंद करते दिखाई दे रहे हैं। आश्चर्य की बात तो ये रही कि घटना के वक्त शोरूम में 3 गार्ड ड्यूटी में तैनात थे, लेकिन उन्हें भी इस चोरी की भनक नहीं लगी। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है।
बॉउंड्री कूद दाखिल हुए चोर
चोरी की वारदात को चोरों ने डीडी नगर थाना क्षेत्र(DD Nagar police station) के सरोना के शुभ होंडा शोरूम(Shubh Honda Showroom) में अंजाम दिया है। जहां रात में 3 से 3:30 बजे के बीच 3 नकाब पहने हुए चोर शोरूम के पीछे के बाउंड्री वॉल से शोरूम में घुसे और बड़ी चालाकी से खिड़की के कांच को खोलकर वे शोरूम के अंदर ऑफिस में दाखिल हो गए। जहां मौजूद तिजोरी को पूरी तरह उखाड़ लिया। इस घटना के दौरान सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि, दो चोर आलमारियों को खोलकर देख रहे हैं तो वहीं एक चोर निगरानी कर रहा है।
गार्डों की तैनाती को लेकर थी जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों को पहले से ही शोरूम में तीन गार्ड की तैनाती के बारे में पता था, साथ ही उन्हें यह भी पता था कि, गार्ड सिर्फ सामने गार्ड रूम तक ही सीमित रहते है और शोरूम के पीछे कोई नहीं रहता है। यही वजह है कि चोरों ने एंट्री उसी जगह से की। इसके अलावा वे लॉकर को उखाड़ कर बैकयार्ड के एरिया में ले गए। फिर उसे बड़े ही आराम से वही पर तोड़ दिया। शोरूम मैनेजमेंट का कहना है कि लॉकर के अंदर करीब साढ़े 3 लाख रुपए मौजूद थे। जो चोरी हो गए।
आरोपी होंगे जल्द गिरफ्तार-टीआई
इस घटना को लेकर डीडी नगर टीआई अविनाश सिंह ने कहा कि सुबह चोरी की घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। इस मामले में गार्ड और कई स्टॉफ से भी पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ सुबूत भी मिले है,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS