रेलवे संपत्ति की चोरी : 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, रेल पटरी के 22 टुकड़ों के साथ चोरी में उपयोग किए जाने वाले सभी उपकरण जब्त

रेलवे संपत्ति की चोरी : 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, रेल पटरी के 22  टुकड़ों के साथ चोरी में उपयोग किए जाने वाले सभी उपकरण जब्त
X
घरघोड़ा में रेलवे की संपत्ति चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से रेल पटरी के 22 टुकड़ों के अलावा चोरी में इस्तेमाल वाहन और अन्य सामान बरामद किया है। पढ़िए पूरी खबर ...।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की घरघोड़ा में रेलवे की संपत्ति चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से रेल पटरी के 22 टुकड़ों के अलावा चोरी में इस्तेमाल वाहन और अन्य सामान बरामद किया है।

मेसर्स श्री बर्फानी सिक्योरिटी एजेंसी जबलपुर के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम चारमार रेलवे लाइन के किनारे सेक्शन में इमरजेंसी के लिए लोहे की रेल पटरियां रखी गई थीं, जिसके 11 टुकड़े चोरी हो गए हैं।

गैस कटर से लोहा काटते थे आरोपी

शनिवार को पुलिस ने ग्राम बैहामुडा में संदिग्ध लक्ष्मीनारायण सारथी के घर पर दबिश दी, तो वो डरकर भागने लगा। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों मोहम्मद फिरोज, सूरज चौहान, भानु यादव, यादराम सारथी, गजेन्द्र सारथी के साथ कई जगहों पर गैस कटर से लोहे काटकर चोरी कर लेता है। इसके बाद पिकअप में सामान रखकर ले आता है। इसके बाद पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपी मोहम्मद फिरोज, भानु यादव, सूरज चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया।

चोरी में उपयोग होने वाले सभी सामान जब्त

आरोपियों के कब्जे से रेल पटरी के 22 टुकड़े बरामद किया गया, जिसकी कीमत 3 लाख 26 हजार 323 रुपए आंकी गई है। वहीं सामानों की चोरी में इस्तेमाल पिकअप, एक गैस कटर मशीन सेट, दो ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जब्त कर लिया गया। चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Tags

Next Story