शिवलिंग ले भागे चोर : प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग और नागराज की चोरी, इलाके में मचा हड़कंप

जशपुर। देशभर में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। वही दूसरी ओर जशपुर जिले के नन्हेसर गांव स्थित पौराणिक मान्यता वाला प्राचीन शिव मंदिर से चोरों ने शिवलिंग और नागराज की प्रतिमा चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर चोरों को तलाश कर रही है।
दरअसल, जिले में वनवासियों का प्रमुख धार्मिक स्थल खुड़िया रानी के मुख्य द्वार पर विराजे शिवमंदिर से शिवलिंग की चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद पुलिस बड़ी संख्या में चप्पा-चप्पा छान रही है। लेकिन अभी तक शिवलिंग और नागराज की प्रतिमा का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। शिवलिंग चोरी की घटना रविवार की रात की बताई जा रही है। इस मंदिर में बैगा पूजा करते हैं जो घर में छूत के कारण बीते कुछ दिनों से मंदिर नहीं आ रहे थे। शिवलिंग के चोरी हो जाने की सूचना गांव के उपसरपंच देवलाल यादव ने पुलिस को दी। सन्ना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ धारा 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर शिवलिंग की तलाश में जुट गई है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS