Theft : राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, लैपटॉप समेत सोना-चांदी पार

Theft : राजधानी  में चोरों के हौसले बुलंद, लैपटॉप समेत सोना-चांदी पार
X
कचना हाउसिंग बोर्ड के एमआईजी मकान से लैपटॉप, नगदी समेत सोने-चाँदी के जेवर लेकर फरार हो गए। पढ़िस पूरी खबर...

रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) के कचना (kachna) इलाके में शातिर चोर गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। कचना हाउसिंग बोर्ड के एमआईजी मकान से लैपटॉप, नगदी समेत सोने-चाँदी के जेवर लेकर फरार हो गए। यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र (Khamhardih police station area) का है।


मिली जानकारी के अनुसार, कचना (kachna) में चोर गिरोह एक मकान से लैपटॉप, नगदी समेत सोने-चाँदी के जेवर लेकर फरार हो गए। इसके अलावा उन्होंने घर में गंदगी भी की और फ्रीज में रखा कोल्ड्रींक और खाना चट कर गए। शिकायत के बाद पुलिस (police) चोरों की तलाश में जुट गई है।

Tags

Next Story