फिर एक खिलाड़ी की मौत : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलते समय गिरकर बेहोश हुई महिला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

इसरार अहमद/कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में फिर एक खिलाड़ी की मौत हो गई है। दरअसल राज्य सरकार ने ग्रामीण पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की है। राजीव युवा क्लब के तत्वाधान में गांव-गांव में पारंपरिक ग्रामीण खेलों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कोंडागांव जिले के ग्राम माझी बोरंड में आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान एक महिला की मौत की घटना सामने आई है।
उपचार के दौरान महिला की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मांझी बोरंड निवासी 31 वर्षीय शांति मंडावी शुक्रवार को गांव में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी खेलते हुए गिरकर बेहोश हो गई थी, जिनकी रायपुर अस्पताल में उपचार के दौरान रात को मौत हो गई। मृतका के भाई रमेश मंडावी और अन्य परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम मांझी बोरंड में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में मृतका शांति मंडावी ने भी भाग लिया। यहां कबड्डी खेलने के दौरान वह गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर एमएमआई रिफर किया गया, जहां उपचार के दौरान रात को महिला ने दम तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक परिजन मृतका के शव को लेकर गृह ग्राम नहीं पहुंचे हैं। इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। साथ ही मृतका के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है।
रायगढ़ में भी एक युवक की हुई थी मौत
उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को रायगढ़ जिले में भी यहीं घटना घटी थी। यानि यहां भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान एक युवक घायल हो गया था। घायल युवक को घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे तुरंत रायगढ़ रिफर कर दिया। रायगढ़ जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इस वजह से रायगढ़ पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक नाम ठंडा राम मालाकार है।
खिलाड़ियों का 50 लाख का हो बीमा : ओपी चौधरी
वहीं इस मामले में सियासत भी गर्मा गई थी। इस मामले में भाजपा नेता और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने राज्य सरकार से चार मांग की थी। इसमें उन्होंने खेल आयोजकों पर सुरक्षा नियमों और स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी करने के लिए एफआईआर करने की मांग की थी। साथ ही ओपी चौधरी ने मृतक के परिजनों को 50,00,000 रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की भी मांग की थी। इसके अलावा उन्होनें छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में सभी खिलाड़ियों के 50 लाख का बीमा और अपंगता होने पर 25 लाख रुपए का बीमा करवाने की भी बात कही थी। वहीं चौथी मांग घरघोड़ा से रायगढ़ तक सड़क की बदहाली को लेकर की गई। उन्होंने इस मामले में कहा कि सड़क निर्माण एजेंसी से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS