फिर एक झपटमारी: मां के साथ पैदल जा रही थी महिला, तभी स्कूटी सवार नकाबपोश ने गले से झपटा मंगल सूत्र

बिलासपुर। बिलासपुर के सिविल लाइन से फिर एक लूट की खबर आई है। जहां रविवार की शाम नकाबपोशने महिला के गले से सोने की मंगलसूत्र लूट लिया। वारदात के बाद युवक फरार हो गया। घटना सिविल लाइन थाना के ग्रीन गार्डन कॉलोनी के पास की है।
पुलिस से मिली जामकारी के अनुसार, रश्मि सोनी रायपुर के आर्दश नगर मठपारा रहती हैं। वह रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने सरकंडा में स्थित संस्कार भवन आई थी। रविवार को शाम करीब 4.30 बजे वह अपनी मां के साथ उसलापुर-मंगला स्थित ग्रीन गार्डन कॉलोनी अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी। कॉलोनी पहुंचने से पहले आईएएस एकेडमी के पास ऑटो से उतरकर दोनों मां-बेटी पैदल जा रही थीं। उसी दौरान सामने से चेहरे में स्कार्फ बांधे युवक स्कूटी में सवार होकर आया और अचानक महिला के गले से सोने की मंगलसूत्र छीन कर भाग निकला। जेवर की कीमत करीब 45 हजार रुपए बताई जा रही है। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही युवक दूर भाग निकला। बाद में महिला ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
महिला चिल्लाती रही किसी ने नहीं दिया ध्यान
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद महिला ने चिल्लाती रही और स्कूटी सवार युवक को पकड़ने की गुहार लगाती रही। लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ लोगों ने महिला से पूछताछ कर जानकारी ली। लेकिन, तब तक लुटेरा गायब हो गया था। इस वारदात के बाद पुलिस मौका का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान पुलिस आसपास की दुकानों में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। इसमें लुटेरा व उसकी स्कूटी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अन्य संस्थानों व चौक में लगे कैमरे से भी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि CCTV कैमरे से लुटेरे व उसकी स्कूटी की पहचान कर नकाबपोशने को जल्द पकड़ा जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS