फिर नक्सलियों ने दिखाई क्रूरता : मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण की हत्या

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बीती रात नक्सलियों ने एक बार फिर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाते हुए एक युवक की नृशंस हत्या कर दी है। इससे गांव में दशहत का माहौल है। मृतक का नाम नीलावाया गांव निवासी हरेंद्र कोर्राम बताया जा रहा है। मामला दंतेवाड़ा जिले के नीलावाया गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात नीलावाया में हथियारबंद करीब एक दर्जन नक्सली गांव में पहुँचे। इसके बाद पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हरेंद्र कोर्राम के घर पहुँचकर युवक को घर से कुछ दूर ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी।
वहीं दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी दी कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल की तरफ रवाना हो गई है। टीम वापसी के बाद ही वास्तविक घटना का पता चल पाएगा। बता दें कि इसी नीलावाया गांव में बीते 2018 विधानसभा चुनाव के समय डीडी न्यूज के पत्रकार, अरनपुर थाने के सब इंस्पेक्टर रुद्रप्रताप सिंह और 1 जवान की नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर हत्या कर दी थी। उस समय से अब तक इस गांव में सरकार सड़क निर्माण भी पूरी नहीं करवा पाई। बताया जा रहा है कि मलंगीर एरिया कमेटी में अत्याधुनिक हथियारों से लैस वर्दीधारी नक्सलियों का दस्ता अरनपुर के जंगलों से लेकर चिरमुर के इलाके में चहलकदमी करते नज़र आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS