फिर यात्रियों की समस्या बढ़ी : रेलवे ने किया 17 ट्रेनों को कैंसिल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक बार फिर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि रेलवे ने फिर कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। दरअसल रेलवे ने 5 से लेकर 24 मई तक अलग-अलग दिशाओं में छुटने और रवाना होने वाली गाड़ियों को रद्द कर दिया है। इनमें एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा मेमो और पैसेंजर गाड़ियां शामिल हैं। इन गाड़ियों में बिलासपुर से भोपाल, बिलासपुर से रीवा, जबलपुर से अंबिकापुर, नांदेड़ से संतरागाछी, रानी कमलापति से संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन तथा पैसेंजर ट्रेनों में बिलासपुर से रायगढ़, बिलासपुर से शहडोल, रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू, इतवारी से रामटेके मेमू सहित अन्य गाड़ियां अप एंड डाउन कैंसिल की गई है। इन कैंसिल गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है-
रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां
1. 5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/ 18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2. 5 से 23 मई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3. 6 से 24 मई तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4. 5 से 23 मई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5. 6 से 24 मई तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6. 9 एवं 16 मई को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7. 11 एवं 18 मई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8. 11 एवं 18 मई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9. 12 एवं 19 मई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रद्द होने वाली मेमू गाडियां
1. 5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/ 08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
2. 5 से 24 मई तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/ 08739 बिलासपुर –शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3. 5 से 24 मई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4. 5 से 24 मई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5. 5 से 23 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6. 6 से 24 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7. 5 से 24 मई तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी- रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8. 5 से 24 मई तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS