इस गांव का कोई माई-बाप नहीं : पीने को पानी नहीं... पंचायत भवन हुआ जर्जर तो सामुदायिंक भवन में चला रहे काम

इस गांव का कोई माई-बाप नहीं : पीने को पानी नहीं... पंचायत भवन हुआ जर्जर तो सामुदायिंक भवन में चला रहे काम
X
शासन-प्रशासन की नजर अंदाजगी के चलते ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्राम पंचायत भवन पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है। पेयजल की आपूर्ति भी नहीं की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर तमाम दावे कर लें पर जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई पड़ती है। कुछ ऐसा ही दृश्य राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खलारी से निकल कर सामने आया जहां ग्रामीण शासन-प्रशासन की नजर अंदाजगी के चलते अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नजर आ रहे हैं।

बता दें कि, यह पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खलारी का है। यहां ग्राम पंचायत भवन पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है। आलम यह है कि, छत से बरसात का पानी टपकता है और दीवारों में दरार पड़ चुके हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है। आपको बता दें कि, इस पंचायत भवन का उद्घाटन 1997 में तात्कालिक विधायक गीता देवी सिंह के ने किया था। वहीं ग्रामीणों ने इसके मरम्मत और नए पंचायत भवन निर्माण के लिए कई बार शासन-प्रशासन के दरवाजे खटखटाए पर अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

पंचायत भवन अस्थाई तौर पर गांव के सामुदायिक भवन में शिफ्ट

इसके बाद हताश ग्रामीणों ने पंचायत भवन को अस्थाई तौर पर गांव के सामुदायिक भवन में शिफ्ट कर दिया है। वहीं पंचायत भवन के पास ही पेयजल के लिए नलकूप खनन किया गया। लेकिन शासन-प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते इस नलकूप से पाइप लाइन विस्तार या पेयजल आपूर्ति का काम नहीं किया गया है। इसके चलते इसका लाभ अब तक गांव वासियों को नहीं मिल पा रहा है।

हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं-जनपद पंचायत सीईओ

वहीं पूरे मामले में जनपद पंचायत डोंगरगढ़ की सीईओ दिव्या ठाकुर ने कहा कि, पंचायत भवन के जर्जर होने की जानकारी उन्हें अभी मीडिया के माध्यम से मिली है। ग्रामीणों से कोई आवेदन मिलता है तो उच्च कार्यालय को प्रेषित कर मार्गदर्शन लिया जाएगा। वहीं पेयजल के लिए खोदे गए नलकूप के आधे-अधूरे काम के संबंध में सीईओ ने कहा कि, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं थी। अगर इसमें कोई और काम बाकी है तो उसे तुरंत करवाया जाएगा।

Tags

Next Story