युवाओं की खुराक का अब तक हिसाब-किताब नहीं, दूसरा डोज कब लगेगा, डाटा गायब

युवाओं की खुराक का अब तक हिसाब-किताब नहीं, दूसरा डोज कब लगेगा, डाटा गायब
X
आपाधापी और लंबी कतार में लगने के बाद ऑफलाइन तरीके से वैक्सीन लगवाने में सफलता तो मिल गई, मगर लंबे समय तक पहली खुराक संबंधी मैसेज नहीं मिलने की वजह से लोगों में संशय की स्थिति बन गई है। 18 से 44 साल आयुवर्ग के हितग्राहियों को अब यह नहीं समझ आ रहा है कि दूसरे डोज के लिए उनका नंबर कब आएगा।

रायपुर. आपाधापी और लंबी कतार में लगने के बाद ऑफलाइन तरीके से वैक्सीन लगवाने में सफलता तो मिल गई, मगर लंबे समय तक पहली खुराक संबंधी मैसेज नहीं मिलने की वजह से लोगों में संशय की स्थिति बन गई है। 18 से 44 साल आयुवर्ग के हितग्राहियों को अब यह नहीं समझ आ रहा है कि दूसरे डोज के लिए उनका नंबर कब आएगा।

कुछ समय पहले ऑफलाइन बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण किया गया था, मगर उनका डाटा एप में अपलोड नहीं हो पाया है। प्रदेश में 18 प्लस के वैक्सीनेशन के लिए सीजी टीका एप तैयार किया गया है। एप संचालित होने के पूर्व और बाद में भी बड़ी संख्या में लोगों का ऑफलाइन पंजीयन कर वैक्सीनेशन किया गया है। वैक्सीन लगवाने के दौरान लोगों को एक पर्ची दी गई थी, जिसमें वैक्सीन की अगली तारीख दर्ज थी। बड़ी संख्या में लोगों ने इसे संभालकर नहीं रखा।

उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक के बाद मैसेज आने का इंतजार था, मगर लंबा समय होने के बाद भी अब तक मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं पहुंचा, जिसके बाद संशय की स्थिति बनने लगी है कि उन्हें दूसरी वैक्सीन कब और किस कंपनी की लगेगी। सूत्रों के मुताबिक सभी का मैनुअल डाटा तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षित रखा गया है, मगर उसे पोर्टल में अपलोड नहीं किया गया है, जिसकी वजह से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।

आधा डाटा पोर्टल पर अपलोड

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में रायपुर जिले में अब तक 92 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है, जिसमें तकरीबन 20 हजार हितग्राहियों का वैक्सीनेशन ऑफलाइन किया गया है। इनमें आधे लोगों का डाटा ही पोर्टल में अपलोड किया जा चुका है, मगर सभी के पास मैसेज नहीं पहुंच पाया है।

अपलोड कर रहे

वैक्सीन लगवाने वाले सभी हितग्राहियों की जानकारी मैनुअल आधार पर दर्ज की गई है। डाटा अपलोड करने का काम चल रहा है। दूसरी खुराक की बारी आने पर किसी को दिक्कत नहीं होगी।

- डाॅ. मीरा बघेल, सीएमएचओ

Tags

Next Story