कोई इलाका बचा नहीं जहां चोरों का मज़ा नहीं, राजधानी के अति सुरक्षित इलाके में 20 लाख की चोरी

रायपुर: में चोरी की तीसरी बड़ी वारदात हुई है। शातिर चोर लगातार राजधानी के सराफा दुकान को निशाना बना रहें है। सराफा एसोशिएशन जल्द ही पुलिस के साथ बैठक कर ठोस अभियोजना तैयार करेगा। ताकि भविष्य में ऐसी वारदात रोकी जा सकें। ये पूरी घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। देर रात 2 बजे के आस-पास नकाबपोश 2 शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद पुलिस के आलाधिकारी समेत FSL और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है। सीसीटीवी फुटेज में 2 नकाबपोश अज्ञात चोर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहें है। शातिरों ने बड़े ही आराम से दुकान की शटर का ताला तोड़ा फिर कांच का दरवाजा भी तोड़कर करीबन 20 लाख रुपए के जेवरात ले उड़े है। जानकारी के मुताबिक कल आस-पास के लोगों ने सुबह ज्वेलरी शॉप के मालिक राम गोपाल अवधिया को इस घटना की सूचना दी। सायबर सेल और स्थानीय थाना के दर्जनभर से अधिक लोगों की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए शहर के कई इलाकों में नाकेबंदी कर छानबीन शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS