यहां नहीं है आक्सीजन प्लांट : अगर फिर से फैला कोरोना और आक्सीजन की पड़ी जरूरत तो करना पड़ेगा 80 किमी का सफर

यहां नहीं है आक्सीजन प्लांट : अगर फिर से फैला कोरोना और आक्सीजन की पड़ी जरूरत तो करना पड़ेगा 80 किमी का सफर
X
नए जिले के लोगों को ऑक्सीजन के लिए एक बार फिर 80 किलोमीटर का सफर तय कर सूरजपुर से आक्सीजन सिलेंडर लेने जाना पड़ेगा। नया जिला गठन होने के 4 माह बाद भी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के किसी भी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट नही है… पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। चीन में कोरोना के कहर के बाद भारत में भी कोरोना से निपटने की तैयारी तेज हो गयी है। लेकिन नए जिले के लोगों को ऑक्सीजन के लिए एक बार फिर 80 किलोमीटर का सफर तय कर सूरजपुर से आक्सीजन सिलेंडर लेने जाना पड़ेगा। नया जिला गठन होने के 4 माह बाद भी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के किसी भी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट नही है। छत्तीसगढ़ के नए जिले में कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश का पालन करवाने कलेक्टर पी एस ध्रुव ने मोर्चा संभाल लिया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पी एस ध्रुव के निर्देश के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर सुरेश तिवारी स्वास्थ्य अमले के साथ कोविड केयर सेंटर और कोविड वार्डो का निरीक्षण कर रहे है। आपको बता दे कि पूर्व में भी कोरोना काल के दौरान यहां आक्सीजन सिलेंडर के लिए काफी मसक्कत देखी गयी थी। ऑक्सीजन सिलेंडर के आभाव में कई लोग मौत के काल मे समा गए थे।


ऑक्सीजन के लिए अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा

स्वास्थ्य अमला जिले के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के सेंट्रल हॉस्पिटल में बने कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने सोमवार को पहुंचा। यहां सेंट्रल हॉस्पिटल की चीफ मेडिकल आफिसर डाक्टर प्रतिभा पाठक ने कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन यहां बड़ी बात यह सामने आई कि अस्पताल में आक्सीजन प्लांट न होने के कारण आक्सीजन रीफलिंग के लिए 80 किलोमीटर दूर सूरजपुर जिले का रुख करना पड़ता है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक जिले में आक्सीजन प्लांट की स्थापना होती है।

Tags

Next Story