पुलिस ने निकाला जुलूस: ऑटो चालकों के बीच हुआ जमकर विवाद, पहले सवारी कौन ले जाएगा को लेकर मचा बवाल...

पुलिस ने निकाला जुलूस: ऑटो चालकों के बीच हुआ जमकर विवाद, पहले सवारी कौन ले जाएगा को लेकर मचा बवाल...
X
राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक ऑटो चालक ने दूसरे पर लोहे के रॉड से वार कर दिया...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक ऑटो चालक ने दूसरे पर लोहे के रॉड से वार कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि ऑटो यूनियन के सदस्य हनुमानदास मानिकपुरी पर बाहर से आए ऑटो चालकों ने धारदार चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद हनुमानदास गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने ऑटो चालकों का आधा मुंडन करके जुलूस निकाला, यह पूरा मामला रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर के 1-ए प्लेटफार्म के पास का है।

क्यों हुआ विवाद...

जैसे ही रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रैन आती है। तब अक्सर आपने देखा होगा रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालकों का जमावड़ा लगा रहता हैं। साथ ही यह भी देखा कि पहले सवारी कौन ले जाएगा इसको लेकर कहा-सुनी हो जाती है। ऐसा ही मामला इस बार भी रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ। जिसके बाद ऑटो यूनियन के लोगों ने कहा कि बाहरी ऑटो चालकों को रेलवे स्टेशन से सवारी लेने पर रोक लगा दी जाए। साथ ही कहा कि यूनियन के सभी सदस्यों की सूची रेलवे स्टेशन स्थित प्री-पेड बूथ संचालन करने वाली ट्रैफिक पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी के पास पहले से होती है। वो चाहे तो बाहरी ऑटो का प्रवेश रोक सकते है।

Tags

Next Story